Skip to content

Alphabet Reasoning – Middle Term

  • by

Alphabet Reasoning - Middle Term

इसके अंतर्गत दो तरह के प्रश्न पूछे जाते है.

१ – कितने अक्षर(Character) होगें
२ – कौन सा अक्षर(Character) होगा

कितने अक्षर(Character) होंगे ?

Left A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z Right

Note : बाएं से दाएं दो अक्षरो (Characters) के क्रम को जोड़ने पर यदि योग 26,27,28 आता है तो उसके बीच कोई संख्या नहीं होगी और अगर अक्षरो (Characters) का योग 26 से कम या 28 से अधिक है तो बीच में अक्षर होगा.

Question : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ(Left) से 5वे अक्षर(Character) तथा दाहिने(Right) से 6वे अक्षर के बीच कितने अक्षर होंगे ?
Solution :
L5 – R6
L11 = 26 – 11 = 15 अक्षर (Character) होंगे

Note : यदि बाएं(Left)+ दाएं(Right) दोनों 26 से कम है तो उसे 26 से घटा कर रखा जाता है और अगर मान 28 से ज्यादा है तब बाएं(Left)+ दाएं(Right) में 28 से घटाते है

Question : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ(Left) से 12वे अक्षर(Character) तथा दाहिने(Right) से 22वे अक्षर के बीच कितने अक्षर होंगे ?
Solution :
L12 – R22
L34 = 34 – 28 = 6 अक्षर (Character) होंगे
(34 से इसलिए घटाया है क्योंकि मान 28 में बड़ा है)

यदि निर्देश (Direction) एक ही दिशा (Same way) में हो तो –
वर्णों की संख्या = बड़ी संख्या – छोटी संख्या – 1
(NUMBER OF CHARACTERS = BIGGER – SMALLER – 1)

Question : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ(Left) से 8वे अक्षर(Character) तथा बाएँ(Left) से 16वे अक्षर के बीच कितने अक्षर होंगे ?
Solution :
L8 – L16 – 1
L8 – 1 = L7 = 7 अक्षर (Character) होंगे

अक्षर(Character) कौन सा होगा

Question : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ(Left) से 17वे अक्षर(Character) तथा दाहिने(Right) से 24वे अक्षर के ठीक बीचों बीच कौन सा अक्षर होगा ?
Solution :
L17 – L24 => R24 = (27 – 24 = 3) => L3
L17 – L3
L20 = L20/2 = L10 = J
J होगा

Note : सबसे पहले दाएं(Right) को बाएँ(Left) में बदलते(Change) करते है और उसके बाद बाएँ(Left) को बाएँ(Left) से जोड़ देते है और जोड़ने के बद 2 से भाग देते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *