TIME AND WORK PART- 4

समय और कार्य के प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, SSC, रेलवे, स्टेट लेवल, UPSC एवं अन्य परीक्षाओं में अधिक मात्रा में पूछा जाता है. खासकर, मैथ्स फार्मूला प्रतियोगिता एग्जाम पास करने में अपना योगदान अधिक देते है क्योंकि शिक्षक मानते है कि मैथ सभी कम्पटीशन एग्जाम का मुख्य द्वार है जिसे पार करने अनिवार्य है.

उन्ही आवश्यक पहलुओं में से समय और कार्य के सवाल एक है, जिसे हल करने के लिए सूत्र और छोटे ट्रिक्स के बारे में पुर्णतः जानकारी रखना अनिवार्य है. यहाँ Time and Work Question in Hindi एवं ट्रिक्स उपलब्ध है जो सवालों को जल्द से जल्द हल करने में मदद करता है.

प्रश्न 12-
मोहन और गोपाल किसी काम को क्रमशः 10 दिन और 15 दिन में पूरा करते है यदि दोनों मिलकर काम प्रारम्भ करे तथा 2 दिन बाद मोहन काम छोड़ कर चला जाये तब शेष काम को अकेला गोपाल कितने दिन में करेगा और काम को पूरा होने में कुल कितना समय लगेगा |

हल –

प्रश्न 13-
मोहन और गोपाल किसी काम को क्रमशः 16 दिन और 24 दिन में पूरा करते है यदि दोनों मिलकर काम प्रारम्भ करे तथा काम पूरा होने पर 1500 रुपये मजदूरी प्राप्त हुई तो तब मोहन की मजदूरी ज्ञात करो |

हल –

प्रश्न 14-
मोहन, सोहन और गोपाल किसी काम को क्रमशः 20 दिन ३० दिन और 40 दिन में पूरा करते है यदि तीनो मिलकर काम प्रारम्भ करे तथा काम पूरा होने पर 2600 रुपये मजदूरी प्राप्त हुई तो तब गोपाल की मजदूरी ज्ञात करो

हल –

अवश्य पढ़े,

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *