Skip to content

Pipes and Cisterns Problems in Hindi

  • by
pipes and cisterns

पाइप और सिस्टर्न क्या हैं ?

पाइप और टंकी (Pipes and Cisterns) समय और कार्य-आधारित प्रश्नों का एक अन्य प्रारूप है। किसी टंकी को भरने या खाली करने में लगने वाला समय, उसके लिए किए गए कार्य की मात्रा और इसी प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

पाइप और टंकी सम्बंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1 : एक लड़का तथा एक लड़की मिलकर किसी हौज को पानी से भरते है | लड़का प्रत्येक 3 मिनट में 4 लीटर पानी भरता है , जबकि लड़की प्रत्येक 4 मिनट में 3 लीटर पानी भरती है | हौज में 100 लीटर पानी भरने में कितना समय लगेगा ?
उत्तर :
Pipes and Cisterns Problems in Hindi
प्रश्न 2 : 6 घंटे प्रतिदिन काम करके 12 पम्प एक पूरे भरे जलाशय को 15 दिन में खाली कर सकते है | ऐसे कितने पम्प 9 घंटे प्रतिदिन काम करके उसी जलाशय को 12 दिन में खली कर पायेगा ?
Pipes and Cisterns Problems in Hindi
प्रश्न 3 : दो नल एक हौज को क्रमशः 3 तथा 4 घंटे में भर सकते है तथा एक निकास नल उसे 2 घंटे में खाली कर सकता है | यदि तीनो नल एक साथ खोल दिए जाये तो हौज कितने समय में भरेगी ?
Pipes and Cisterns Problems in Hindi
प्रश्न 4 : एक टंकी में दो पाइप लगे है | एक इसको 8 घंटे में पानी से भर सकता है और दूसरा इसको 5 घंटे में खाली कर सकता है | यदि टंकी का 3/4 भाग पानी से भरा हुआ हो , और दोनों पाइप एक साथ खोल दिये जाये, तो टंकी कितने समय में खाली हो जाएगी ?
Pipes and Cisterns Problems in Hindi

प्रश्न 5 : 25 सेंटीमीटर व्यास वाली बेलनाकार टंकी पूर्णतया पानी से भरी हुई है | यदि इसमें से 11 लीटर पानी निकाल लिया जाये, तो टंकी में पानी के स्तर में जो कमी आएगी वह है ( पाई का मान 22/7 प्रयोग कीजिये )
उत्तर :
Pipes and Cisterns Problems in Hindi


– नल और टंकी सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 6: तीन नल A, B और C टंकी को क्रमशः 12, 15, और 20 घंटे में भर सकते है | यदि नल A पूरे समय खुला रहे तथा B और C बारी – बारी से एक – एक घंटे के लिए खोल दिए जाते है, तो टंकी कितने समय में भर जाएगी ?

उत्तर :
Pipes and Cisterns Problems in Hindi

प्रश्न 7 : दो नल A और B एक हौज को क्रमशः 36 घंटे एवं 45 घंटे में भर सकते है | यदि दोनों नालो को एक साथ खोल दिया जाता है तो हौज को भरने में कितना समय लगेगा
उत्तर :
Pipes and Cisterns Problems in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *