current affairs quiz in hindi 02 december 2019 Posted on December 10, 2019 by Rodney प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहे है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में – महालेखा नियंत्रक और ज्ञानपीठ पुरस्कार से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन है.1. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व एड्स मनाया जाता है? 28 नवंबर 01 दिसंबर 29 नवंबर 30 नवंबर2. मलयालम के किस कवि ने साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है? ओ.एन.वी. कुरुप अक्कितम अच्युतन नंबूदरी शमीम हनफी पुरुषोत्तम बिलिमाले3. कर्नाटक के किस तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 मैच में 1 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं? विनय कुमार करुण नायर मयंक अग्रवाल अभिमन्यु मिथुन4. हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग ने किस राज्य की जननायक जनता पार्टी (JJP) को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्रदान किया? हरियाणा कर्नाटक तमिलनाडु उत्तर प्रदेश5. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल पेमेंट के लिए अनिवार्य रूप से फास्टैग लागू करने की तारीख कब तक बढ़ा दी है? 29 दिसंबर 31 दिसंबर 15 दिसंबर 25 दिसंबर6. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य-किरण-XIV’ का आयोजन हाल ही में किया जाएगा? बांग्लादेश पाकिस्तान चीन नेपाल7. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में 24वें महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है? अनिल कौशिक देवेंद्र नारायाण सोमा रॉय जतिन प्रसाद8. नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम आरंभ किया गया है? मिशन सदभाव 2.0 मिशन आयुष 2.0 मिशन इन्द्रधनुष 2.0 मिशन जीवन रक्षा 2.09. निम्नलिखित में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया जाता है? 29 नवंबर 03 दिसंबर 02 दिसंबर 30 नवंबर Loading …