Alphabet Series Reasoning

Reasoning (तर्क) in Hindi – इस पोस्त मे आज हम Alphabet Series (वर्णमाला श्रृंखला) Reasoning(तर्क) से सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाने वाले प्रश्नो के बार में देखेंगे | जैसे Usual(सामान्य) : (A – Z), Reverse (उल्टा) : (Z – A), First half reverse(पहला भाग उल्टा) : (M – A, N – Z, Second half reverse (दूसरा भाग उल्टा) : (A – M, Z – N), Both part reverse (दोनों भाग उल्टा) : (M – A, Z – N), Middle term (मध्यावधि), Mixed Series (मिश्रित श्रृंखला), Variable आदि ||

Alphabet Series (वर्णमाला श्रृंखला) [LEFT – RIGHT]

Note :
L – R = (+) [इसका मतलब अगर पहला बायें(Left) और उसके बाद दाएं(Right) दिया है तो जोड़ देते है ]
R – L = (+) [इसका मतलब अगर पहला दाएं(Right) और उसके बाद बायें(Left) दिया है तो जोड़ देते है ]
L – L = (-) [इसका मतलब अगर पहला बायें(Left) और उसके बाद भी बायें(Left) दिया है तो घटा देते है ]
R – R = (-) [इसका मतलब अगर पहला दाएं(Right) और उसके बाद भी दाएं(Right) दिया है तो घटा देते है ]
यहाँ L का मतलब Left (बाएँ) और R का मतलब Right (दांए) है.
Always consider first position (हमेशा पहली स्थिति लेते है )

Left A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z Right

अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ (Left) और दाएं का निर्धारण(Determination) करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –
1- हम यह मान कर चलते है की सभी अक्षर(Character) हमारे जैसे सामने(Front) की ओर देख रहे है.
2- इसमें Z की Value 0(शून्य) मान ली जाती है.
3- इसमें अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) निम्नलिखित क्रम में हो सकते है –
(i) Usual(सामान्य) : (A – Z)
(ii) Reverse (उल्टा) : (Z – A)
(iii) First half reverse(पहला भाग उल्टा) : (M – A, N – Z)
(iv) Second half reverse (दूसरा भाग उल्टा) : (A – M, Z – N)
(v) Both part reverse (दोनों भाग उल्टा) : (M – A, Z – N)
(vi) Middle term (मध्यावधि)
(vii) Mixed Series (मिश्रित श्रृंखला)
(viii) Variable

PART : 1

(i) Usual (सामान्य) : (A – Z)

L A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z R

QUESTION 1 : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ (Left) से 20वे अक्षर (Character) के बाएँ (Left) 16वे अक्षर (Character) के दाहिने(Right) 10वा अक्षर (Character) कौन सा होगा ?
Solution :
दिया है,
बाएँ (Left) से 20वे = L20
बाएँ (Left) से 16वे = L16
दाहिने(Right) से 10वा अक्षर = R10
L20 – L16 – R10
(Note में ऊपर दिया है L – L = (-) घटाते है, L20 – L16 = L4)
L4 – R10 = L14
(Note में ऊपर दिया है L – R = (+) जोड़ते है, L4 – R10 = L14)
तो, L14 = N (बाये (Left) से 14वा अक्षर (Character))
ANSWER : N

QUESTION 2 : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में दाहिने(Right) से 6वे अक्षर (Character) के बाएँ (Left) 19वे अक्षर (Character) के दाहिने(Right) 23वा अक्षर (Character) कौन सा होगा ?

Solution :
दाहिने(Right) से 6वे = R6
बाएँ (Left) से 19वे = L19
दाहिने(Right) से 23वे = R23
R6 – L19 – R23
R25 – R23 (R6 – L19 = R25 क्योकि L – R = (+) )
R2 (R25 – R23 = R2 क्योकि L – R = (+))
R2 (27 घटा देते है)
L25 = Y Ans

Note : Position of left end = 27 – Position of Right end

Note : यदि मान Positive(26+) में आये तो 26 घटाकर Answer निकालते है और यदि मान Negative में आये तो 26 जोड़ कर Answer निकालते है

QUESTION 3 : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ (Left) से 10वे अक्षर (Character) के बाएँ (Left) 5वे अक्षर (Character) के बाएँ (Left) 9वा अक्षर (Character) कौन सा होगा ?

Solution :
L10 – L5 – L9
L5 – L9
L(-4) = L(22) = V

PART : 2

(ii)Reverse (उल्टा) : (Z – A)

L Z Y X W V U T S R Q P O N M L K J I H G F E D C B A R

QUESTION 1 : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में यदि सभी अक्षर(Character) को उल्टा(Reverse) क्रम में लिख दिया जाये तो दाहिने से 11वे अक्षर(Character) के बाएं 7वा अक्षर(Character) के दाहिने 16वा अक्षर(Character) कौन सा होगा
Solution : R11 – L7 – R16
L11 – R7 – L16 (Trick : Reverse (उल्टा) करने पर)
L18 – L16
L2 = B

Note : Trick लगाने के बाद कभी गिना नहीं जाता.
Reverse order (उल्टे क्रम) के Problem को Right को Left और Left को Right बनाकर हल(Solve) करते है

QUESTION 1 : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में यदि सभी अक्षर(Character) को उल्टे क्रम(Reverse order) में लिख दिया जाये तो बाएं से 23वे अक्षर(Character) के बाएं से 21वे अक्षर(Character) के दाहिने 17वा अक्षर(Character) कौन सा होगा
Solution :
L23 – L21 – R17
R23 – R21 – L17
R2 – L17
R19 (27 से घटाने पर)
L8 = H

QUESTION 1 : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में यदि सभी अक्षर(Character) को उल्टे क्रम(Reverse order) में लिख दिया जाये तो दाहिने से 22वे अक्षर(Character) के दाहिने 10वे अक्षर(Character) के दाहिने 6वा अक्षर(Character) कौन सा होगा
Solution :
R22 – R10 – R6
L22 – L10 – L6
L12 – L6
L6 = F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *