Important questions based on Hindi literature – Part 1

1- हिंदी साहित्य ( Hindi literature )के आरंभिक युग को आदिकाल के नाम से किसने अभिहित किया है ?
– हजारी प्रसाद द्विवेदी

2- हिंदी का प्रथम कवि किसे माना गया है ? –
– सरहपाद

3- वीसलदेव रासो के रचयिता का नाम बताओ ?
– नरपति नाल्ह

4- पडम चरिउ किसकी रचना है ?
– स्वयभूं

5- आदिकाल में खड़ी बोली को काब्य -भाषा बनानेवाले प्रथम कवि का नाम लिखिए ?
– अमीर खुसरो

** हिंदी साहित्य पर आधारित प्रश्न – भाग 3


6- किस कवि को मैथिल कोकिल कहा गया है ?
– विद्यापति



** रस याद करने का आसान तरीका

** 2 मिनट में अलंकार याद करे



7- सरहपाद की सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना कौन सी है ?
– दोहाकोष

8- हिंदी साहित्य के किस काल को हिंदी साहित्य का स्वर्ग – युग कहा गया है ?
– भक्तिकाल

9- चंदायन के रचनाकार का नाम लिखिए ?
– मुल्ला दाऊद

10- दादू भक्तिकाल की किस धारा के कवि है ?
– निर्गुण

11- कवितावली के रचयिता का नाम लिखिए ?
– तुलसीदास

12- भ्रमरगीत के रचनाकार का नाम लिखिए ?
– सूरदास

13- तुलसीदास ने किस महाकाव्य की रचना की ?
– रामचरित मानस

14- शुद्धाद्वैतवाद का सम्बंध हिंदी साहित्य की किस धारा से है ?
– कृष्ण भक्ति शाखा (वल्लभाचार्य )

15- राम भक्ति काल पर किस दर्शन का प्रभाव पड़ा है ?
– विशिष्ठा द्वैतवाद ( रामानुजाचार्य )

16- पुरुष प्रधान सामंती परंपरा को किस मध्ययुगीन कवित्री ने चुनौती दी थी ?
– मीरा

17- आचार्य रामचंद्र शुक्ल में उत्तर मध्य काल को किस का नाम दिया है ?
– रीतिकाल

18- रीतिकाल को काब्य की दृष्टि से कितने भागो में बाटा गया है ?
– तीन

19- रीति सिद्धि काव्यधारा के प्रमुख कवि कौन है ?
– बिहारी

20- रीतिकाल के किस कवि ने वीररस प्रधान रचनाऐ की है ?
– भूषण

** हिंदी साहित्य पर आधारित प्रश्न – भाग 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *